30 लोगों ने सीखा केंचुआ खाद बनाना

By: Oct 22nd, 2021 12:20 am

भोली पंचायत में दुधारू पशुपालन पर सजा दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

स्टाफ रिपोर्टर-जुखाला
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर द्वारा जिले में सदर विकास खंड के अंतर्गत नवगठित भोली पंचायत में दुधारू पशुपालन व केंचुआ खाद उत्पादन का दस दिवसीय प्रशिक्षण समाप्त हो गया। यह प्रशिक्षण दुधारू पशुपालन व केंचुआ खाद उत्पादन के जानकार देवी राम द्वारा दिया गया। इस शिविर में भोली पंचायत के 30 लोगों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें कि स्वयं सहायता समूह व बीपीएल परिवार की 25 महिलाएं तथा पांच पुरुष शामिल हुए।

इस प्रशिक्षण की समाप्ति पर मुख्य अतिथि जिला बिलासपुर के यूको बैंक के अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक अशोक गुप्ता, भोली पंचायत की प्रधान रेखा भाटिया तथा इस संस्थान के पूर्व निदेशक रविंद्र कुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिए। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को मेहनत व लग्र से काम करने की सलाह दी। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर के निदेशक मंगत राम भारद्वाज ने बताया कि यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला के 18 से 45 वर्ष के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न गतिविधिओं में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, जिनमें ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग बनाना, खिलौना बनाना, कम्प्यूटर बेसिक व मोटर ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ व केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा स्कीम की भी जानकारी दी। इस अवसर पर संकाए सदस्य लीला शर्मा, अजय चंदेल उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App