4.58 लाख मीट्रिक टन धान खरीद

By: Oct 20th, 2021 12:02 am

कैथल में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ली सबसे ज्यादा खेप

कैथल, 19 अक्तूबर (कृष्ण गर्ग)

गत दिवस तक जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा 4 लाख 58 हजार 786 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सबसे अधिक 2 लाख 33 हजार 350 मीट्रिक टन धान खरीदी गई है। धान खरीद को लेकर उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर संचालित मंडियों में समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में उचित प्रबंध भी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 4 लाख 58 हजार 786 मीट्रिक टन धान की खरीद कर ली गई है। इसमें 2 लाख 33 हजार 350 मीट्रिक टन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा, 1 लाख 14 हजार 29 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा, 207 मीट्रिक टन भारतीय खाद्य निगम द्वारा और 1 लाख 11 हजार 200 मीट्रिक टन हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा खरीदी गई है।

मंडियों से खरीदी गई धान का उठान भी किया जा रहा है। अभी तक 3 लाख 16 हजार 462 मीट्रिक टन धान का उठान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि जिला की बाबा लदाना मंडी में 5078 मीट्रिक टन, ढांड मंडी 59 हजार 842 मीट्रिक टन, गुहला चीका मंडी 2 लाख 5 हजार 3 मीट्रिक टन, कैथल मंडी में 99 हजार 480 मीट्रिक टन, कलायत मंडी में 2728 मीट्रिक टन, कौल मंडी में 4286 मीट्रिक टन, पाई मंडी में 3077 मीट्रिक टन, पूंडरी मंडी में 35 हजार 7 मीट्रिक टन, राजौंद में 2014 मीट्रिक टन, रामथली में 23 हजार 335 मीट्रिक टन और सीवन मंडी में 18 हजार 936 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि किसान अपनी धान को मंडी में पूरी तरह से सुखाकर लाएं, ताकि मंडी में उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि किसान अपने नजदीक बने कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से कृषि यंत्रों के माध्यम से धान की कटाई के बाद बचने वाले अवशेषों का प्रबंधन करवाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App