57 पदों को 8160 ने जीता मैदान; धर्मशाला सर्किल की फॉरेस्ट गार्ड भर्ती, सात को परौर में परीक्षा

By: Oct 21st, 2021 12:08 am

नगर संवाददाता — धर्मशाला

वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए धर्मशाला सर्किल के तहत 57 पदों के लिए 46 हज़ार 687 के करीब उम्मीदवारों ने आवेदन प्रपत्र जमा करवाए थे। जिसमें शारीरिक परीक्षा के लिए मैदान में मात्र 50 फीसदी के करीब 24 हज़ार 290 उम्मीदवार पहुंच पाए हैं, उनमें से मात्र 8160 ही मैदान की बाधा को पार करके लिखित परीक्षा की श्रेणी में पहुंचे हैं। इसमें 7507 पुरुष व 653 महिला उम्मीदवारों ने मैदान की परीक्षा पास कर ली है। वन विभाग धर्मशाला के अरण्यपाल डीआर कौशल ने इसकी पुष्टि की है।वहीं मैदान परीक्षा को जिला कांगड़ा में कुल 16 हज़ार 730 उम्मीदवार पास नहीं कर पाए हैं।

वहीं, मैदानी परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए वन विभाग की ओर से राधा स्वामी संत्संग व्यास में सात नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन ही उम्मीदवारों को कॉल लैटर जारी किए जाएंगे, जिसके आधार पर 85 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। वहीं 15 अंक प्रमाण प्रपत्र व मैरिट के लिए प्रदान किए जाएंगे। वन विभाग की ओर से पिछले एक माह से सिंथैटिक ट्रैक धर्मशाला में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए 46 हज़ार से अधिक उम्मीदवारों में से 1300-1300 उम्मीदवारों को हर दिन बुलाया जाता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App