20 महिलाओं सहित 870 चुनाव कर्मचारियों ने किया पूर्वाभ्यास

स्टाफ रिपोर्टर — बंजार
उपमंडल बंजार में आगामी आने वाले मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को कला केंद्र बंजार में तैनात सभी पुरुष अधिकारियों तथा महिला अधिकारियों को दूसरा पूर्वाभ्यास करवाया गया। इस रिहर्सल में एडीएम शिवम प्रताप, कुल्लू सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बंजार हेम चंद्र वर्मा व इलेक्शन कानूनगो राहुल कुमार उपस्थित रहे। इस दूसरी चुनावी रिहर्सल में बंजार विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले 20 महिला कर्मियों सहित 870 मतदान कर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

इसमे कोविड के नियमों के पालन के लिए पंडाल में प्रवेश से पहले सेनेटाइजर किया व थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था भी की गई थी। इस मौके पर एडीएम कुल्लू एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी बंजार ने बताया कि प्रशिक्षण में चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले विभिन्न फार्मों, ईवीएम व वीवीपैट सहित मतदान प्रक्रिया व अन्य महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा एलसीडी के माध्यम से ऑनलाइन डेमो व ईवीएम के साथ व्यावहारिक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों को विभिन्न ऐप्स की जानकारी देने के साथ-साथ इनके प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया।