बीआरओ के राइडर्ज का अटल टनल में भव्य स्वागत

By: Oct 17th, 2021 12:55 am

मनाली। आजादी के अमृत महोत्सव के बीच बीआरओ के राइडर्स देश वासियों को स्वच्छता का संदेश देने अपनी उपलब्धियां बताने और सड़क नियमों का पालन करने को प्रेरित करने निकल पड़े है। 14 अक्टूबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में हरी झंडी दी थी। 14 को चंडीगढ़ रुकने के बाद 15 को मनाली पहुंचे। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर के नेतृत्व में बीआरओ के इन राइडर्स का स्वागत किया गया। 16 अक्टूबर की सुबह साढ़े आठ बजे अलेउ के 38 बीआरटीएफ कार्यालय में राइडर्स का मनोबल बढ़ाया। सुबह 10 बजे अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल में बीआरओ 70 आरसीसी की टीम ने इन राइडर्स का स्वागत किया।

अटल टनल पहुंचते ही नॉर्थ पोर्टल का क्षेत्र भारत माता की जय व बीआरओ की जय के नारे से गूंज उठा। मोटर साइकिल अभियान का नेतृत्व कर रहे । कर्नल कमलेश विष्ट ने अटल टनल के नार्थ पोर्टल ने कहा कि बीआरओ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका 10 सदस्यों का दल दिल्ली से लेह के लिए निकला है। उन्होंने बताया कि वह बीआरओ की उपलब्धियां बताने से साथ साथ देश वासियों को स्वच्छता सहित सड़क सुरक्षा का भी सन्देश दे रहे हैं। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने मोटर साइकिल अभियान दल अटल टनल के नार्थ पोर्टल से हरी झंडी देकर लेह के लिए रवाना किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App