रैली निकाल नशे पर जगाया अलख

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
राजकीय महाविद्यालय रामशहर में नशा निवारण पर कालेज के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इससे पहले कालेज में नशा निवारण पर पोस्टर मैकिंग व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया। जागरूक ता रैली कालेज परिसर से शुरू होकर बाजार से होते हुए कालेज परिसर में समाप्त हो गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। रैली कालेज परिसर में समाप्त हो गई। रैली का संचालन प्रो. सतविंद्र सिंह, प्रो. ममता, प्रो. सुमन व प्रो. शिपरा ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हरप्रीत कौर ने छात्रों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

नशा व्यक्ति, परिवार व समाज को शारीरिक मानसिक तथा वित्तीय दृष्टि से कमजोर बना देता है, इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम नशे से दूर रहें तथा समाज से नशे के उन्नमूलन में अपना योगदान देकर स्वथ्य जीवन जीएं और लोगों को भी स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने गांव में जाकर छात्र लोगों को नशे के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी आदत है जो इंसान को जड़ से खत्म कर देता है और इसकी लत लगने से इंसान शारीरिक, मानसिक, आर्थिक रूप से तो परेशान रहता ही है, लेकिन साथ ही अन्य बुरी आदतों का भी शिकार हो जाता है।