आ गए एडमिट कार्ड, पंचायत सचिव की लिखित परीक्षा 22 को, बिना एडमिट कार्ड के बैठने की नहीं होगी अनुमति

By: Oct 16th, 2021 12:08 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
प्रदेश में 22 अक्तूबर को होने वाली पंचायत सचिव की परीक्षा के लिए एचपीयू प्रशासन ने ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पोर्टल खोल दिया है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा के दिन तक पोर्टल खुला रखा जाएगा। इस परीक्षा में किसी भी अभ्यर्थी को बिना एडमिट कार्ड के बैठने की अनुमति नहीं होगी। हर परीक्षा केंद्र में कोविड प्रोटोकॉल और परीक्षा के लिए सरकार की ओर से जारी एसओपी में ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर सभी केंद्रों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।

परीक्षा के लिए सबसे अधिक 31 परीक्षा केंद्र जिला कांगड़ा में बनाए गए है, जबकि चंबा और किन्नौर, लाहुल-स्पीति में एक-एक परीक्षा केंद्र स्थापित किए गया है। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि रोल नंबर डाउलोड करने से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी पेश आने पर अभ्यर्थी विवि के कम्प्यूटर सेंटर के टेलीफोन नंबर 0177-2833648 पर किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकेंगे। अपने लाग इन आईडी का प्रयोग कर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता है। प्रदेश भर में 26299 परीक्षार्थियों की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में जिलाबार और अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए 93 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है। परीक्षा केंद्रों में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए स्टाफ, प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं सहित हर तरह की व्यवस्था की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App