मध्य प्रदेश के उत्तरी अंचल में वायुसेना का मिराज क्रैश, विमान ने ग्वालियर से भरी थी उड़ान

By: Oct 21st, 2021 1:24 pm

BHIND, OCT 21 (UNI):- Pilot of Mirage 2000 fighter jet which crashed in Bhind being safely rescued by the Indian Air Force and Police, in Bhind on Thursday. UNI PHOTO-9U

भिंड, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार को वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया, हालांकि विमान उड़ा रहे पायलट सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे। पुलिस व आधिकारिक सूत्रों ने प्रारंभिक सूचनाओं के हवाले से बताया कि वायुसेना का यह विमान भिंड के देहात थाना क्षेत्र के एक खेत में क्रैश होकर गिर गया। यह विमान मिराज बताया गया है। इसका मलवा आसपास के क्षेत्र में फैल गया।

सूत्रों ने कहा कि विमान को उड़ा रहे पालयट की पहचान प्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष के रुप में हुई है। जो पास के खेते में मिले है और उन्हें ग्रामीणों व पुलिस की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि विमान ने ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद यह हादसा हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App