सभी बैंक गहनता से करें चुनाव खर्चों की निगरानी

By: Oct 15th, 2021 12:10 am

उपचुनाव के व्यय पर्यवेक्षक महेश जिवाड़े ने बचत भवन में विभिन्न बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दिए निर्देश

कार्यालय संवाददाता-शिमला
उपचुनाव के व्यय पर्यवेक्षक महेश जिवाड़े ने कहा कि प्रत्याशियों के चुनाव खर्चों संबंधी निगरानी व जांच कार्यों को गहनता के साथ करने के लिए सभी बैंक गंभीरतापूर्वक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में जारी किए गए मानकों की अनुपालना की जानी आवश्यक है। यह बात उन्होंने बचत भवन में विभिन्न बैंक अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत उप-चुनाव के दौरान समस्त खातों में एक लाख से ज्यादा असामान्य और संदेहजनक पैसों की निकासी व जमा राशि की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी। वहीं असामान्य पैसों का स्थानांतरण जिसमें आरटीजीएस द्वारा एक बैंक खाते से विभिन्न लोगों को जिला व विधानसभा क्षेत्र में उप-चुनाव के दौरान भेजे जा रहे हैं तो इस संबंध में भी जानकारी निर्वाचन आयोग को देना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उपचुनाव के दौरान राजनीतिक दलों व उम्मीदवार तथा उसके परिवारजन व आश्रित लोगों को हल्फनामे में भरे गए खाते में एक लाख से ज्यादा जमा तथा निकासी राशि की जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी।

इसके अतिरिक्त संदेहजनक पैसों के लेन-देन जिसके अंतर्गत खातों में पहले से पैसा नहीं जा रहा था किन्तु चुनावों के दौरान खातों में पैसों की अदायगी आरम्भ हुई है, के संबंध में भी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि दस लाख से अधिक पैसों की निकासी व जमा हो तो इस संदर्भ में सूचना को आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करनी होगी ताकि अधिनियम के अंतर्गत आगामी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भय चुनाव प्रक्रियाओं की पूर्ति के लिए सभी की सहभागिता आपेक्षित है। बैंक अधिकारी प्रतिदिन के आधार पर अपनी रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी एवं व्यय पर्यवेक्षक को भेजना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक व्यय पर्यवेक्षक श्रवण मांटा, आईटीओ अमरजीत शर्मा, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी रवि सूद, जिला राजस्व अधिकारी संतराम शर्मा, तहसीलदार निर्वाचन वेद शर्मा, नायब तहसीलदार ग्रामीण किशोर ठाकुर, पंजाब नैशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक, इंडियन बैंक, कैनरा बैंक, यूको बैंक, स्टेट बैंक व अन्य बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App