Aryan Khan Drugs Case: आर्यन को आज भी नहीं मिली जमानत, हाई कोर्ट में कल फिर सुनवाई

By: Oct 27th, 2021 5:09 pm

एजेंसियां— मुंबई

मुंबई। क्रूज ड्रग केस में फंसे बॉलिवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बुधवार को बाम्बे हाई कोर्ट से जमानत नहीं मिल पाई। अब गुरुवार को भी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। इससे पहले बुधवार को आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी ने कई दलीलेंं पेश कीं। अरबाज के वकील अमित देसाई ने मामले की जिरह करते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी गैरकानूनी तरीके से की गई है।गिरफ्तार करने के बजाय धारा 41-ए में नोटिस देना चाहिए था। बेहतर होता कि केस में आर्यन, अरबाज और मुनमुन से सहयोग लिया जाता।

यही नहीं, वकील ने कहा कि गिरफ्तारी गैरकानूनी तरीके से की गई है। जांच में शामिल होने के लिए कोई नोटिस नहीं दिया गया। अरबाज पर सिर्फ ड्रग्स सेवन का ही आरोप है और अधिकारी का कर्तव्य गिरफ्तारी को प्रभावित करना नहीं। सभी दलीलें सुनने के बाद हाई कोर्ट ने कल भी सुनवाई जारी रखने को कहा।

दूसरी ओर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच को लेकर एनसीबी के उपमहानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि पांच सदस्यीय टीम आज दिल्ली से मुंबई पहुंच गई है। टीम के पहुंचते ही जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस टीम का गठन गवाह प्रभाकर सैल के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए किया गया है। ज्ञानेश्वर ने कहा कि एनसीबी कार्यालय से एकत्र किए गए दस्तावेज और रिकॉर्ड के आधार पर गवाहों को बुलाया गया है और अब उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App