करवाचौथ नजदीक आते ही हांफने लगीं एटीएम

By: Oct 22nd, 2021 12:22 am

शहर में दोपहर तक खाली हुई हो गईं आधी एटीएम, लोग काटते रहे चक्कर

मंगलेश कुमार—हमीरपुर
हमीरपुर शहर के एटीएम लोगों की भीड़ के आगे हांफना शुरू हो गई हैं। शहर के अधिकतर एटीएम गुरुवार दोपहर तक खाली हो गईं थी। ऐसे में लोग एक एटीएम से दूसरी एटीएम के चक्कर काटते नजर आए। उन्हें कहीं भी पैसे नहीं मिल रहे थे। थक हारकर लोगों को बिना शॉपिंग के ही वापस लौटना पड़ा। बता दें कि जैसे-जैसे करवाचौथ पर्व नजदीक आ रहा है शहर में लोगों की भीड़ वैसे-वैसे बढऩा शुरू हो गई है। ऊपर से विवाह-शादियों के सीजन से भी लोग खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं। हमीरपुर शहर की अधिकतर एटीएम दोपहर तक खाली पड़ गईं थी। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर लगा-लगाकर थक गए, लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिल रहे थे।

हालांकि हमीरपुर शहर में ही दो दर्जन से अधिक अलग-अलग बैंकों की एटीएम स्थित हैं, लेकिन फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही हर बार बैंकों की एटीएम लोगों की भीड़ के आगे कम पड़ जाती हैं। अब जैसे ही करवाचौथ का पर्व नजदीक आ रहा है, तो शहर में लोगों की चहल कदमी काफी बढ़ी है। ऐसे में एटीएम के बाहर लोगों की लाइनें लगना भी शुरू हो गई हैं। हालांकि बाजारों में कोरोना महामारी के बाद इस बार ऑनलाइन पेमेंट का क्रेज भी ज्यादा बढ़ा है। ग्राहक गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम, भीम ऐप, योनो ऐप जैसे कई ऑनलाइन ऐप के जरिए भी खरीददारी कर रहे हैं। उसके बाद भी एटीएम में पैसे निकालने वालों में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि बैंक प्रबंधन की मानें तो हर दिन तीन-चार घंटे के बाद एटीएम में पैसे डाले जा रहे हैं, ताकि लोगों को एटीएम से पैसे निकालने में किसी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े। हालांकि शहर में नवरात्र पर्व से ही लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। दुकानदार भी ग्राहकों को देखकर खुश हैं, ताकि उन्हें कोरोना काल में जो घाटा हुआ है, उससे उबर सकें। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App