बांग्लादेश की पीएनजी पर धांसू जीत, टी-20 विश्वकप के सुपर-12 राउंड में एंट्री लगभग तय

By: Oct 22nd, 2021 12:06 am

महमूदुल्लाह ने खेली कप्तानी पारी, टी-20 विश्वकप के सुपर-12 राउंड में एंट्री लगभग तय

एजेंसियां — अल अमीरात

टी-20 विश्व कप के क्वालिफायर मुकाबले में बांग्लादेश ने पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को हराकर लगभग सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है। गुरुवार को खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पीएनजी को 84 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ टीम ग्रुप-बी के अंक तालिका में तीन में से दो मैच जीतकर पहले स्थान पर पहुंच गई है। खबर लिखे जाने तक ओमान और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला जारी है। इनके नतीजे के बाद इस ग्रुप से सुपर-12 में पहुंचने वाली टीमों पर फैसला आ जाएगा। ग्रुप-बी में टॉप पर रहने वाली टीम भारत के ग्रुप में जाएगी। बांग्लादेश फिलहाल टॉप पर है। अगर ओमान की टीम स्कॉटलैंड को हरा देती है, तो बांग्लादेश की टीम गु्रप में पहले स्थान पर रहेगी और भारत के ग्रुप में क्वालिफाई करेगी।

वहीं, अगर स्कॉटलैंड ओमान को हरा देता है, तो वह पहले स्थान पर रहते हुए सुपर-12 और भारत के ग्रुप में क्वालिफाई करेगा। ओमान के जीतने पर वह सुपर-12 में दूसरे ग्रुप के लिए क्वालिफाई करेगा। वहीं, स्कॉटलैंड के जीतने पर बांग्लादेश दूसरे ग्रुप के लिए क्वालिफाई करेगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया। कप्तान महमूदुल्लाह ने सिर्फ 27 गेंदों पर 50 रन जड़ दिए। यह इस टी-20 विश्व कप 2021 की अब तक की सबसे तेज फिफ्टी है। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एक के बाद एक कई विकेट गिरते रहे और टीम 19.3 ओवर में 97 रन पर सिमट गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App