आसाराम के बेटे नारायण साई को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट का दो हफ्तों का फर्लो देने से इनकर

By: Oct 21st, 2021 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम के बेटे नारायण साई को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नारायण साई को दो हफ्तों का फर्लो देने के गुजरात हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि नारायण साई को ‘फर्लो’ नहीं दी जानी चाहिए, क्योंकि वह जेल के भीतर आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। साई ने इस आधार पर ‘फर्लो’ मांगी है कि उसे पूर्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए अपने पिता आसाराम की देखरेख करनी है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ कि अध्यक्षता वाली पीठ ने गुजरात सरकार की याचिका पर नारायण साई को हाई कोर्ट द्वारा दी गई फर्लो को रद्द कर दिया। गुजरात हाई कोर्ट की सिंगल पीठ ने 24 जून को नारायण साई को फर्लो की मंजूरी दी थी। इससे पहले दिसंबर, 2020 में हाई कोर्ट ने साई की मां की तबीयत खराब होने के कारण उसे फरलो दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App