बड़ी राहत…सिरमौर ने कोरोना से जीती जंग

By: Oct 20th, 2021 12:54 am

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सहगल ने किया लोगों से ऐहतियात बरतने का आह्वान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमों के प्रयास परिणाम देने लगे हैं। यही कारण है कि जिला सिरमौर प्रदेश में ऐसा पहला जिला बना है, जहां पर फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामले शून्य हो गए हैं। जिला सिरमौर की यदि गत करीब डेढ़ साल की अवधि की बात की जाए तो जिला में अब तक 2,57,593 लोगों के कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 15,455 मामले कोरोना पॉजिटिव के जिला में सामने आए थे। एक बार जिला सिरमौर कोरोना के मामलों में काफी संवेदनशील जिला बन गया था, परंतु जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीमें चप्पे-चप्पे पर तैनात रही तथा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया गया। यही कारण है कि सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले समाप्त हो गए हैं। मंगलवार को जिला सिरमौर में कोरोना की जांच को लेकर 117 सैंपल डाक्टर वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की कोविड लैब में जांच को रखे गए थे। इनमें से भी कोई भी मामला कोरोना पॉजिटिव का सामने नहीं आया है। इससे पूर्व सोमवार को जिला में आरटी-पीसीआर के 57 तथा रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 387 लोगों के सैंपल समेत 444 लोगों के सैंपल की जांच की गई थी। इनमें से कोई भी नया मामला सोमवार को भी सामने नहीं आया था। बीते आठ अक्तूबर से जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव का नया मामला सामने नहीं आया है। जिला में जो दो कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले थे, वह भी रिकवर होकर ठीक हो चुके हैं। सिरमौर जिला की पॉजिटिविटी रेट 5.9 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है।

इसके अलावा जिला में कोरोना संक्रमण से फेटेलिटी रेट 1.3 प्रतिशत रही। यही नहीं जिला सिरमौर के कोरोना मुक्त होने का एक कारण यह भी है कि जिला सिरमौर में कोरोना का टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिला में अब तक कुल 5,92,841 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इनमें से 4,21,285 लोगों को कोरोना की पहली डोज, जबकि 1,71,556 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज का टीका लग चुका है। उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डाक्टर संजीव सहगल ने बताया कि सिरमौर जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए यह राहत की खबर है कि जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले फिलहाल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही जिला सिरमौर को इसमें सफलता हासिल हुई है। डाक्टर सहगल ने कहा कि लोगों को निकट भविष्य में भी कोरोना को लेकर स्तर्क रहना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि फेस्टिवल सीजन के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कभी भी व्यक्ति को अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही कोरोना को लेकर न बरती जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App