बुकिंग भी करवा दी…फिर भी नहीं बिक रहा धान

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़
धान खरीद केंद्र मेंं किसानों को आ रही समस्याओं को लेकर एसडीएम नालागढ़ ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान किसानों ने उनसे धान खरीद को तेज करने की मांग रखी। उपमंडल प्रशासन का कहना है कि किसानों की सुविधा को देखते हुए नालागढ़ के महादेव व बद्दी के मलपुर में वैकल्पिक व्यवस्था करने पर भी विचार किया जा रहा है। जानकारी अनुसार नालागढ़ मेंं धान खरीद केंद्र में किसानों को कई समस्याओंं का सामना करना पड़ रहा है। किसानों के धान की समय पर खरीददारी नही हो रही है, जिन्हें टोकन जारी किया गया है, उनकी फसल भी समय पर नही खरीदी जा रही है। किसानों का कहना है कि उन्हें अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों ऑनलाइन बुकिंग तो कर दी है, लेकिन इस बुकिंग का किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है।

बुकिंग वाले किसान अभी भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हंै जबकि 19 तारीख बीत चुकी है। गुलाबपुर के किसान छोटू ने कहा कि उनको 21 तारीख का टोकन जारी किया गया है, लेकिन अब उन्हें 26 तारीख को बुलाया है। किसान गुरदीप सिंह, लाभ सिंह, करनैल सिंह, नसीब चंद ने बताया कि बुकिंग होने के बावजूद भी उनका धान अभी तक नहीं खरीदा गया है जिसके चलते वह हर रोज मंडी के चक्कर काटने को मजबूर हो रहे हंै। गुलाबपुरा के किसान शफी ने बताया उसे धान बेचने का टोकन 20 अक्तूबर का मिला है, लेकिन उसे बुलाया 22 को है। छोटू राम ने बताया कि उसे टोकन 20 का मिला है लेकिन उसे 27 अक्तूबर को बुलाया गया है। किसानों की समस्या को देखते हुए एसडीएम नालागढ़ ने मंगलवार को कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया तो तथा यहां पर व्यवस्थाओं को जांचा है। एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि किसानों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर मंडी का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होने कहा कि धान मंडी में झरने व लेबर बढ़ाने को कह दिया गया है। उन्होने कहा कि नालागढ के महादेव व मलपुर में धान मंडी खोलने की वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।