कार लुढ़की, तीन लोग जख्मी

करच्छम-सापनी संपर्क मार्ग पर हादसा, घायल पीएचसी किल्बा में भर्ती

निजी संवाददाता — सांगला
सांगला किन्नौर जिले के करच्छम सापनी संपर्क मार्ग पर सापनी टेक्सी स्टैंड के पास कैची मोड़ के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नो बजे करच्छम से सापनी की तरफ जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 फुट नीचे जा गिरी। वाहन में सवार तीन लोगों को चोटें लगी हैं। तीनों धायलों को स्थानीय लोगों की मदद से घटनास्थल से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी किल्बा में पहुंचाया गया। पुलिस चौकी करच्छम से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार को सुबह एक कार करच्छम से सापनी की तरफ जा रहा था, तो करच्छम सापनी संपर्क सड़क पर बिलडींगदेन कैंची मौड के समीप कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 15 फीट नीचे जा गिरी।

वाहन में सवार चालक अनुराग नेगी (21) वर्ष गांव कल्पा तहसील कल्पा जिला किन्नौर, अजय कुमार (21) गांव कल्पा तहसील कल्पा जिला किन्नौर, सोमरत्न नेगी गांव सापनी तहसील सांगला जिले किन्नौर तीनों को चोटे लगी हैं। चौकी प्रभारी करच्छम सोहन सिह की अगवाई में आरक्षी निम्माराम की टीम ने भी घटनास्थल पर पहं़ुचे। जहां पर दों युवकों को हल्की चोटें लगी थीं, जबकि चालक अनुराग नेगी के सिर और मुंह पर चोटें लगी हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ भेजा गया हैं। वहीं दो अन्य सोम रत्न सापनी निवासी और अजय कुमार कल्पा निवासी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। एसपी किन्नौर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन गिरने के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।