अमेजन और फ्लिपकार्ट के विरोध में 15 नवंबर से प्रदर्शन करेगा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स

By: Oct 17th, 2021 4:09 pm

नई दिल्ली। खुदरा व्यपारियों के संघ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई.मार्केटप्लेस अमेजन और फ्लिपकार्ट की एकाधिकार नीति के विरोध में 15 नवंबर को पूरे देश में धरना प्रदर्शन कर रथा यात्रा निकालने की आज घोषणा की। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस भरतिया ने रविवार को कहा कि भारत के ई. कॉमर्स व्यापार में अमेजन एवं फ्लिपकार्ट जैसी विदेशी धन से चलने वाली कंपनियों द्वारा वर्ष 2016 से देश के ई. कॉमर्स कारोबार को बेहद विषाक्त कर देश की व्यापारिक संप्रुभता पर एक सोची समझी साजिश रची गई है।

कैट ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से कहा कि इस मुद्दे को बेहद अनैतिक मानते हुए अमरीका के दोनों दलों के सांसद एकजुट होकर अमरीकी संसद में एक बिल लाने की घोषणा कर रहे हैं, वहीं न केवल भारत सरकार बल्कि सभी राजनीतिक दल खामोश हैं, जिसके कारण देश भर के व्यापारियों में बेहद रोष एवं आक्रोश है। श्री भरतिया ने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और राजनीति दलों की चुप्पी इस संभावना को पर्याप्त बल देता है कि अमेजन एवं अन्य विदेशी कंपनियों को कानून का उल्लंघन करते रहने के लिए सरकारी प्रशासन में मौजूद कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसके चलते देश के व्यापारियों की बेहद उपेक्षा हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App