कोरोना की दूसरी डोज 24 नवंबर तक

By: Oct 16th, 2021 12:17 am

डीसी की अध्यक्षता में जिला कार्यबल ने किया विचार-विमर्श, जिला के कालेजोंं में होगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

स्टाफ रिपोर्टर-सोलन
कोविड-19 से बचाव के लिए द्वितीय टीकाकरण तथा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत क्षय रोग, एड्स, रक्तदान एवं राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्य सभी गतिविधियों लिए गठित जिला कार्यबल की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल ने की। उन्होंने कहा कि सोलन जिला में 24 नवंबर तक कोविड-19 से बचाव के लिए द्वितीय टीकाकरण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस संबंध में खंड स्तर पर लोगों को जागरूक बनाया जाए ताकि सभी समय पर कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण करवा लें। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ग्राम स्तर पर लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूक बनाएं।

उन्होंने कहा कि द्वितीय टीकाकरण के अंतर्गत शत-प्रतिशत जनसंख्या को कवर करने के लिए 29 नवंबर तक मोप अप राउंड भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में 13 अक्तूबर तक कोविड-19 से बचाव के लिए 6,77,546 लोगों को प्रथम टीका तथा 2,97,872 को द्वितीय टीका लगाया जा चुका है। जिला में शत-प्रतिशत जनसंख्या का प्रथम टीकाकरण किया जा चुका है। 44 प्रतिशत जनसंख्या को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जिला में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के ंअंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट, राजकीय कालेज धर्मपुर, राजकीय कालेज सोलन, राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ तथा राजकीय महाविद्यालय अर्की में 31 अक्तूबर तक मास्क बनाना प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, वेबिनार आयोजित किए जाएंगे। उपमंडलाधिकारी कसौली डा. संजीव धीमान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजन उप्पल, उप पुलिस अधीक्षक सोलन संतोष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएल वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी, डा. गगनदीप, जिला पर्यटन विकास अधिकारी रति राम, बीडीओ उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App