नगरोटा बगवां में भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक

By: Oct 18th, 2021 12:56 am

रामलीला और दशहरा के समापन पर रामलीला कमेटी के सदस्यों को बांटे इनाम

कार्यालय संवाददाता—नगरोटा बगवां
नगरोटा बगवां में चल रही रामलीला एवं दशहरा कार्यक्रम का समापन होने पर रात्रि को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया। पूरी आयोध्यावासियों ने श्रीराम का भव्य स्वागत किया। हर ओर उल्लास ही उल्लास का वातावरण था। इस उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया साथ में पूरे आयोजन की समीक्षा भी की गई। जो कलाकार व कमेटी के सदस्य एक माह से इस कार्यक्रम में लगे थे उनको रामलीला कमेटी द्वारा इनाम भी बांटे गए। इसके अतिरिक्त नगरोटा से वियर क्लब, बेटी है अनमोल संस्था, राहुल बैंड हाउस, कश्यप बुक डिपो, भंडारी इलेक्ट्रॉनिक, एके कंस्ट्रक्शन इत्यादि संस्थाओं ने भी बच्चों तथा अन्य को इनाम बांटे। गत बरसात में एक लड़की नेहा धीमान जो चोर नाला में बह गई थी। उसके परिवार व अक्षित वर्मा द्वारा उसकी याद में इनाम बांटे गए।

इस दौरान अन्य संस्थाओं ने भी इनाम बांटे। रामलीला क्लब दशहरा कमेटी के प्रधान बलराम पुरी तथा महासचिव विपिन चौधरी द्वारा कमेटी सदस्यों, कलाकारों, स्थानीय प्रशासन का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह सारा आयोजन नगरोटा के लोगों के सहयोग से ही सफल हो पाया है जिसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में ‘दिव्य हिमाचल ने भी सराहनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया है कि देर रात मंचित दृष्यों को किस प्रकार समाचार पत्रों में छापा और प्रात: चार बजे ही लोगों ने उनके दृष्यों के चित्र व समाचार को पढ़ लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App