Covid-19: कोरोना पर राहत का क्रम जारी, लगातार दूसरे दिन 13 हजार नए केस

By: Oct 19th, 2021 11:35 am

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 13 हजार से अधिक लोग कोविड संक्रमित हुए हैं, जबकि 19 हजार से अधिक संक्रमण मुक्त हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 87 लाख 41 हजार 160 कोविड टीके लगाए गए हैं।

आज सुबह सात बजे तक कुल कोविड टीकाकरण 98 करोड़ 67 लाख 69 हजार 411 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 19,470 व्यक्ति कोविड के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या तीन करोड़ 34 लाख 58 हजार 801 हो गई है। स्वस्थ होने की दर 98.14 दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 13,058 नए कोविड मामले सामने आए हैं।

देश में एक लाख 83 हजार 118 कोविड संक्रमितों का इलाज चल रहा है। देश में कुल संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 11 लाख 81 हजार 314 कोविड परीक्षण किए गए हैं। पूरे देश में अभी तक 59 करोड़ 31 लाख छह हजार 188 कोविड परीक्षण किए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App