फिट इंडिया में दिखा डीएवी सेंटेनरी का दम

कार्यालय संवाददाता-मंडी
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहरनगर मंडी में सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा दिए गए नारे एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम व फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। विदित रहे कि 31 अक्तूबर को सरदार पटेल का जन्मदिवस है। इस विषय की जानकारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक सुशील सेन ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि यह आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार किया गया। यह दौड़ डीएवी प्रांगण जवाहरनगर से भ्यूली और भ्यूली से वापस जवाहरनगर में संपन्न हुई। फ्रीडम रन में करीब 160 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें छात्रों में प्रथम स्थान सक्षम मरवाह व द्वितीय स्थान लव्या कपूर तथा तृतीय स्थान महाऋषि ने प्राप्त किया। छात्राओं में प्रथम स्थान शांभवी कपूर व द्वितीय स्थान कन्वी तथा तृतीय स्थान सृष्टि ने प्राप्त किया।

साथ ही छात्रों में चौथे, पांचवें, छठे, सातवें व आठवें स्थान पर क्रमश: आयुष, प्रांशुल, नितिन, अभिनव और मोहित रहे और छात्राओं में क्रमश: गौरी, मुस्कान, प्रियानी, वेदैही और आलिया रही। सुशील सेन ने यह जानकारी भी दी कि छात्रों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स भी हैं। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में इंटरनेशनल मास्टर एथलीट व कोच अजय लखनपाल तथा डीएवी जोन सी के विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक उपस्थित रहे। फ्रीडम रन को सफल बनाने के लिए विद्यार्थियों के निरीक्षण हेतु मंडी पुलिस व विद्यालय के अध्यापक वर्ग में अक्षांत सिंह कटवाल, सुमन पंडित, इतिषा ठाकुर, प्रतिभा शर्मा, सीमा आहूजा, पारस लोहिया, अनिका लोहिया, विशाल शर्मा, तरुण पंडित, सुनील कुमार, भवानी नेगी, निधि गुप्ता, पूनम जैन, संगीता, निताशा वैद्य, माधवी कपूर, भावना गुलेरिया, नम्रता वैद्य, राधिका वैद्य, वंदना कपूर, सुशील ठाकुर, अमिता शर्मा, रोहित शर्मा सहित सभी अध्यापक व प्राध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।