नेशनल खेलेंगे स्वारघाट के दिव्यांग रिपन ठाकुर

By: Oct 10th, 2021 12:06 am

निजी संवाददाता— स्वारघाट

शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति को देखकर अकसर लोग दया व सहानुभूति का भाव रखते हैं। पर समाज में कुछ ऐसे दिव्यांग हैं, जिन्होंने अपनी दिव्यांगता को कभी मजबूरी नहीं बनने दिया। जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत बैहल के दिव्यांग ने सफलता का झंडा गाड़ा है। बैहल के 45 प्रतिशत शरीरिक रूप से अपंग रिपन ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन की एमसी हॉल सोलन में हुई राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके चलते उनका चयन नेशनल लेवल की पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। बता दें कि नेशनल लेवल की पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप न्यू गोवा में होगी, जो कि 16 से 20 नवंबर तक आयोजित होगी। अब रिपन ठाकुर नेशनल प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं। रिपन पैरा ओलंपिक में भी हिस्सा लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App