बाजार में अपनी गाड़ी न लाएं व्यापारी

By: Oct 23rd, 2021 12:45 am

पपरोला टैक्सी स्टैंड में रोड सेफ्टी की बैठक में बोले थाना प्रभारी बैजनाथ ओम प्रकाश ठाकुर
कार्यालय संवाददाता – बैजनाथ
व्यापारी वर्ग अपने वाहन बाजारों में न लाएं और न ही दुकानों का सामान दुकान के बाहर रखें नहीं, तो पुलिस को कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा। यह बात थाना प्रभारी बैजनाथ ओम प्रकाश ठाकुर ने पपरोला के टैक्सी स्टैंड में रोड सेफ्टी की आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि बैजनाथ-पपरोला के बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो , इसके लिए व्यापारी वर्ग अपने वाहन बाजार में न लाएं। उन्होंने पपरोला के टैक्सी स्टैंड के चालकों के साथ रोड सेफ्टी की बैठक की और उन्हें रोड सेफ्टी के नियमों के बारे में जानकारी दी। थाना प्रभारी ने कहा कि आजकल त्योहारों का सीजन है और बाजारों में वैसे ही वाहनों की आवाजाही अधिक हो रही है। ऐसे में अगर दुकानदार भी अपने वाहन दुकानों के आगे न खड़ा कर उन्हें पार्किंग में खड़ा करें, ताकि बाजारों में आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह मिल सके और बाजारों में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

उन्होंने कहा कि पपरोला के लोडिंग अनलोडिंग जगह पर कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्क कर रखे है, जिस कारण लोडिंग-अनलोडिंग करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन भी लोगों ने वहां पर अपने वाहन लगा रखे है, वे अपने वाहन वहां से हटा लें नही तो उनके के चालान काटे जाएंगे। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे अपनी दुकान का सामान नाली की अंदर रखे, ताकि किसी समस्या का सामना न करना पड़े। अगर कोई भी दुकानदार नियमों की अवेहलना करता पाया गया तो इसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर व्यापार मंडल पपरोला के प्रधान मनोज सूद, ट्रैफिक एएसआई भगत राम, ट्रैफिक मानद मुख्य आरक्षी संदीप शर्मा व बिनवा टैक्सी के चालकों सहित मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App