दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेल्मेट न दें पेट्रोल

By: Oct 19th, 2021 12:56 am

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
यदि आप दोपहिया वाहन को बिना हेल्मेट के दौड़ाएंगे, तो आपको पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रकार की कोई सर्विस नहीं मिलेगी। जी हां, बिलासपुर पुलिस प्रशासन ने जिला में दोपहिया वाहनों पर सवार चालकों के लिए हेल्मेट पहनना शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को लेकर नई व्यवस्था लागू कर दी है। जिसके मुताबिक बिलासपुर के प्रत्येक पेट्रोल पंप पर अब दोपहिया वाहन पर बिना हेल्मेट के सवार होने पर पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसे लेकर बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने निर्देश जारी कर दिए हैं। सोमवार को पुलिस अधीक्षक एसआर राणा की अध्यक्षता में पेट्रोल पंप यूनियन के साथ बिलासपुर जिला में चलाए गए विशेष अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई है। जिसमें उन्हें सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चलाने वालों को पेट्रोल पंप पर कोई सर्विस उपलब्ध नहीं करवाई जाएगी।

वहीं, उन्होंने इस अभियान को और अधिक प्रभावित बनाने के लिए लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों व रिश्तेदारों को घर से दोपहिया वाहन पर बिना हेल्मेट के न निकलने दें। बैठक में ये भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि पेट्रोल पंप पर कोई दोपहिया वाहन चालक बिना हेल्मेट पहुंचता है तो उसे हेल्मेट पहनने के लिए जागरूक करें। उधर, पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने अभिभावक वर्ग से भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों व परिवार के किसी भी सदस्य को बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन न चलाने दें। यदि कोई बच्चा नहीं मानता है तो इस बारे में पुलिस भी सूचित करें। ताकि बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके। वहीं, बैठक में पेट्रोल पंप संचालकों ने भी आश्वासन दिया है कि पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने भी दोपहिया वाहन चालकों से आग्रह किया है कि नियमों का पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App