चिंतपूर्णी मंदिर में न होने देंं भीड़

By: Oct 10th, 2021 12:16 am

एसपी ऊना ने मेले के प्रबंधों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

स्टाफ रिपोर्टर- चिंतपूर्णी
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर दूसरे नवरात्र के दिन चिंतपूर्णी मंदिर में प्रबंधों का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां माता रानी के दरबार में माथा टेकने के बाद उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को जांचा। साथ ही मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की लाइन व्यवस्था भी जांची। वहीं पुलिस कर्मियों मेले के प्रबंधों को लेकर उचित दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी ऊना अर्जित सेन ने दर्शनों के उपरांत कहा कि आज दूसरे नवरात्र के दिन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया है। नवरात्र के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रह रही है। इसके चलते व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर क्षेत्र होमगार्ड व पुलिस कर्मियों की तैनाती जगह-जगह पर की गई है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु कोविड प्रोटोकोल का पालन करे, इसको लेकर आशा देवी बैरियर व मैहतपुर में भी श्रदालुओं को कोविड नियमों को लेकर जानकारी दी जा रही है।

उन्होंने कहा इसके अलावा श्रद्धालुओं से भी अपील है कि इन नवरात्र में जो श्रद्धालु मंदिरों में आ रहे हैं वे वैक्सीनेशन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र या आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही धार्मिक स्थलों में आए, ताकि उन्हें रास्ते में पुलिस की ओर लगाए गए बार्डर पर चैकिंग के दौरान कोई दिक्कत न आए। उन्होंने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर कोई असुविधा नहीं है। पुलिस कर्मी और होमगार्ड लाइन व्यवस्था को बेहतर बनाने व भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर ड्यूटी दे रहे हैं। एसपी ने कहा कि फिर भी किसी श्रद्धालु को कोई असुविधा हो तो वे लोकल पुलिस स्टेशन के नंबरों पर वेबसाइट पर या पुलिस के फेसबुक पेज पर जानकारी ले सकता है या अपना सुझाव दे सकता है। इस मौके पर एसपी ऊना अर्जित सेन के साथ मेला डयूटी में तैनात डीएसपी बीडी सिंह, एसएचओ कुलदीप सिंह, एएसआई वचित्र सिंह, पीसी सोहन लाल भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App