चुनाव ड्यूटी से पहले कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन की दोनों डोज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — केलांग
मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव का बिगुल बजते ही प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव में कोविड-19 से बचाव के लिए तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं। चुनाव में ड्यूटी देने वाले कर्मचारियों को पहले वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जाएंगी। उसके बाद ही कर्मचारियों की ड्यूटियां लगेंगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द ऐसे कर्मचारियों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी है।

उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव की घोषणा होने के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनाव कार्य के लिए कर्मचारिओं, अधिकारियों की तैनाती की जानी है, जिसके लिए सभी कर्मचारियों का कोविड-19 की दोनों खुराक से टीकाकृत होना अनिवार्य है। अत: जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त लाहुल-स्पीति द्वारा सभी जिला अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए है।