नाहन शहर से हटाया अतिक्रमण, माहौल गर्म

नगर परिषद की टीम ने तीन दुकानदारों का सामान जब्त कर वसूला जुर्माना

सिटी रिपोर्टर- नाहन
जिला मुख्यालय स्थित नाहन बाजार में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद नाहन ने सख्त रवैया अपना लिया है। शनिवार को नगर परिषद नाहन ने श्री जगन्नाथ मंदिर से गुन्नूघाट तक अतिक्रमण हटाया है। वहीं, तीन दुकानों का सामान जब्त कर जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान दुकानदारों व नगर परिषद के अधिकारियों की टीम के बीच गहमागहमी भी देखी गई। वहीं, दुकानदारों ने अतिक्रमण को लेकर बरती गई सख्ती को लेकर तल्खी दिखाई।

इस दौरान नगर परिषद की टीम ने तीन दुकानदारों का सामान जब्त किया। नगर परिषद के सुपरवाइजर सुलेमान ने बताया कि शनिवार को निर्देश देने के बावजूद दुकानदारों ने सड़कों व गलियों पर सामान को फैलाकर अतिक्रमण किया हुआ था, जिस पर तीन दुकानों से सामान उठाकर जब्त किया गया है। वहीं तीन हजार रुपए पहली बार में अतिक्रमण किए जाने का जुर्माना वसूला गया है, जबकि दूसरी बार अतिक्रमण पाए जाने पर पांच हजार रुपए का चालान ठोका जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगामी समय में भी जारी रहेगा, ताकि तंग गलियों वाले बाजार में लोगों को आने जाने में सुगमता रहे।