उपचुनाव को लेकर पहला पूर्वाभ्यास

By: Oct 14th, 2021 12:12 am

निर्वाचन का हिस्सा बनने वाले अधिकारियों को विभिन्न प्रक्रियाओं की दी जानकारी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — रिकांगपिओ
निर्वाचन विभाग द्वारा बुधवार को मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर किन्नौर 68 (अज) विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया में नियुक्त मतदान अधिकारियों के लिए प्रथम पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया में तैनात अधिकारियों को मतदान वाले दिन अपनाई जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी गई। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी कल्पा एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी स्वाति डोगरा ने निर्वाचन कार्यों में नियुक्त सभी मतदान अधिकारियों से कहा कि यहां दिए जा रहे पूर्वाभ्यास को वे ध्यानपूर्वक करें ताकि मतदान वाले दिन सही प्रकार से मतदान कार्य पूरा किया जा सके।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन नियमों व दिशानिर्देशानुसार के साथ वे अपना कार्य निष्ठा व पारदर्शिता के साथ करें। जिला निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार इंद्र सिंह ने इस अवसर पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान आप सभी प्रकार के पूर्वकों व नियमों के बारे में पूरी तरह से जानकारी हासिल करें और यदि कोई संदेह हो तो उसके संदर्भ में दूसरे पूर्वाभ्यास में चर्चा करें। इस दौरान प्रथम पूर्वाभ्यास में लगभग 370 से अधिक अधिकारियों ओर से भाग लिया।गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App