Forest guard recruitment : फिजिकल टेस्ट में 14 फीसदी पास, बडू में चल रही है फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

By: Oct 13th, 2021 12:10 am

हमीरपुर के बहुतकनीकी कालेज बडू में चल रही है फॉरेस्ट गार्ड भर्ती

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर
फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में फिजिकल टेस्ट देने 41 फीसदी युवा ही भर्ती मैदान में पहुंचे थे। इनमें से 14 फीसदी युवा ही फिटनेस टेस्ट में पास हो पाए हैं, जबकि अधिकतर युवा दूसरी बाधाओं में ही बाहर हो गए। बता दें कि फॉरेस्ट सर्कल हमीरपुर में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती बहुतकनीकी कालेज बडू के खेल मैदान में चल रही है। भर्ती में हमीरपुर, ऊना व देहरा डिवीजन के 600 युवाओं को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया गया था।

इनमें से 247 युवा ही फिटनेस टेस्ट देने ग्राउंड पहुंचे। 100 मीटर, लांग जंप, हाई जंप व 800 मीटर की बाधा पार करने में 28 लड़के और सात लड़कियां ही फिट हो पाई हैं। जबकि अन्य युवाओं को दूसरी बाधाओं में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में कड़कती धूप युवाओं का मैदान में कड़ा अभ्यास ले रही है। कई युवा मैदान में हांफते नजर आए, उन्हें 100 मीटर व 800 मीटर बाधा पार करने में खासी दिक्कतें झेलनी पड़ी। भर्ती मैदान में युवाओं के सबसे पहले डॉक्यूमेंट व एडमिट कार्ड चैक किए जा रहे हैं। उसके बाद उनकी हाइट, चेस्ट व वेट चैक करने के उपरांत ही उन्हें 100 मीटर दौड़ के लिए मैदान में उतारा जा रहा है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती वीडियोग्रॉफी व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में 14 फीसदी युवा ही फिटनेस टेस्ट में पास हो पाए हैं। ग्राउंड टेस्ट में 28 लड़के व सात लड़कियां ही पास हो पाई हैं। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में युवा मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
प्रदीप ठाकुर, मुख्य अरण्यपाल, फॉरेस्ट सर्किल, हमीरपुर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App