चार गेंदों में चटकाए चार विकेट, आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास

By: Oct 19th, 2021 12:06 am

एजेंसियां— आबुधाबी

टी-20 वल्र्ड कप के तीसरे क्वॉलिफायर मैच में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर नीदरलैंड के खिलाफ एक बड़ा कारनामा कर दिया है। कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। उन्होंने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन, तीसरी गेंद पर स्कॉट एडवड्र्स और चौथी गेंद पर वैन डर मर्व को आउट किया। कर्टिस कैंफर आयरलैंड के लिए टी-20 आई में हैट्रिक लेने वाले पहले और टी-20 वल्र्ड कप के दूसरे खिलाड़ी बने। कैंफर से पहले 2007 के टी-20 वल्र्ड कप में पूर्व आस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वहीं, ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की ये 19वीं हैट्रिक रही। 22 वर्षीय कैंफर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर वैन डर मर्व (0) को भी बोल्ड करके लगातार चार गेंद में चार विकेट लेने का कारनामा करते हुए राशिद खान और लसिथ मलिंगा की बराबरी की।

राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में चार गेंदों पर चार विकेट हासिल किए थे और मलिंगा ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए नीदरलैंड के खिलाडिय़ों ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और पूरी टीम सिर्फ 106 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मैक्स ओडोड (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंफर के अलावा मार्क एडेयर के खाते में भी 3 विकेट आए। 107 रन के टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम ने सात विकेट से मिली आसान जीत दर्ज की। आयरलैंड ने ये मुकाबला तीन विकेट खोकर 15.1 ओवर के खेल में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड टीम के दो अंक हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App