सड़क हादसे का भगोड़ा अपराधी पटियाला से अरेस्ट

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
पुलिस ने पंजाब के पटियाला से एक सड़क हादसे के केस में फरार चल रहे भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिमला में वर्ष 2008 में पेश आए एक सड़क हादसे के केस में आरोपी व्यक्ति को वर्ष 2018 में अपराधी घोषित किया गया था, जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे भगोड़े अपराधी को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजीव कुमार उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम तेतला थाना व तहसील राजपुरा जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार कर अलादत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पंजाब के पटियाला से सड़क हादसे के केस में फरार चल रहे भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि डीएसपी सिटी मंगत राम ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना ढल्ली की टीम ने भगोड़ा अपराधी संजीव कुमार को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है। उन्हेंाने बताया कि उक्त भगोड़े अपराधी पर वर्ष 2008 में एफआईआर नंबर 230/08 यू/एस 279 आईपीसी और 181 एमवी एक्ट के पुलसि थाना ढल्ली में सड़क हादसे का केस दर्ज किया गया था। डीएसपी ने बताया कि 2018 में उक्त व्यक्ति को अपराधी घोषित किया गया था। जिसके बाद से उक्त अपराधी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस टीम ने पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है।