सांगटी से चैडविक फॉल तक कूड़ा साफ

By: Oct 15th, 2021 12:20 am

नेहरू युवा केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान के दौरान स्वयंसेवियों ने दिया स्वच्छता का संदेश,100 किलो प्लास्टिक के साथ कचरा किया इक्ट्ठा

कार्यालय संवाददाता-शिमला
शिमला के सांगटी से लेकर चैडविक फॉल तक न केवल सफाई की गई, अपितु पर्यटकों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र शिमला की ओर से शिमला जिला में इस माह स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ही यह सफाई की गई। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सांगटी, युवा मंडल सांगटी, नेहरू युवा केंद्र शिमला के स्वयंसेवी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल, राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा तथा विश्वविद्यालय विधि संस्थान के स्वयं सेवियों ने भी इस विशेष अभियान में भाग लिया ।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन के संयुक्त निदेशक प्रभात कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए युवाओं तथा लोगों से कहा कि जनभागीदारी से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने चैडविक फॉल पर भी पर्यटकों को इस स्थान को साफ रखने का संदेश दिया और कहा कि इस सफाई अभियान से इस जगह की सौंदर्यता और बढ़ जाएगी तथा पर्यटकों को इस स्थान पर आने का प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने आह्वान किया कि लोग अपने आसपास के गांव एवं अन्य स्थान की सफाई रखे तथा इतिहास बनाने में मदद करें। नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने बताया कि इस अभियान में स्वयंसेवियों ने करीब 100 किलो प्लास्टिक एवं अन्य कूड़ा एकत्र किया तथा पंचायत के सहयोग से इसका सुव्यवस्थित ढंग से निपटारा करना सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल प्लास्टिक एकत्र करना है, अपितु इसके साथ साथ लोगों में सफाई की भावना को जागरूक करना है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परमदेव शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी सविता चौहान एवं राजकुमार, विश्वविद्यालय विधि संस्थान से प्रो.सीमा तथा ग्राम पंचायत एवं युवा मंडल के लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App