सोना 584 और चांदी 2349 रुपए महंगी

By: Oct 24th, 2021 2:23 pm

मुंबई – विदेशी बाजारों की तेजी की बदौलत बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 584 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी 2349 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हो गई। वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 25.22 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 1792.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 25.7 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1792.40 डॉलर प्रति औंस रहा। इसी तरह इस दौरान चांदी हाजिर 1.03 डॉलर चढ़कर 24.31 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

बीते सप्ताह वैश्विक बाजार की मजबूती ने घरेलू बाजार की चाल तय की। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 584 रुपए की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 47797 रुपए प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 562 रुपए चमककर 47668 रुपये प्रति दस ग्राम रहा।

समीक्षाधीन अवधि में स्थानीय स्तर पर चांदी भी 2349 रुपए की उछाल के साथ 65620 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 2343 रुपए की छलांग लगाकर 65786 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App