भगवान श्रीराम का भव्य राजतिलक

By: Oct 18th, 2021 12:57 am

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
श्री रामा नाटक क्लब की ओर लक्ष्मी नारायण मंदिर में भगवान श्रीराम के राजतिलक धार्मिक रस्मों रिवाज से किया गया। विजय दशमी पर दशानन के परिवार को खत्म कर अयोध्या लौटने पर भगवान श्रीराम का ऋषि वशिष्ठ द्वारा राजतिलक करने के साथ ही हाल में मौजूद दर्शकों की ओर से लगाए गए भगवान राम के जयघोष से एक बार तो पूरा माहौल भक्तिरस में डूबकर गया। रामा नाटक क्लब के अध्यक्ष तिलक टंडन ने बताया कि हमें भगवान राम द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद स्थितियां सामान्य होने पर भगवान श्री राम की कृपा से अगले वर्ष श्री रामलीला का मंचन भव्य रूप से किया जाएगा।

श्री रामा नाटक क्लब सदर बाजार डलहौजी द्वारा दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सदर बाजार में वार्षिक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष तिलक टंडन ने बताया कि दशहरे के उपलक्ष पर रविवार को सुबह के समय मंदिर में श्री रामा नाटक क्लब के सदस्यों द्धारा विधिवत हवन पूजन किया गया वहीं भजन कीर्तन से प्रभु श्री राम की महिमा का गुणगान किया। इसके उपरांत दोपहर एक बजे से विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें डलहौजी सहित आस पास से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App