सुखना पर ग्रो ग्रीन साइकिल ड्राइव, चंडीगढ़ टचस्टोन ने वायु प्रदूषण से बचाव को दिया जागरूकता संदेश

By: Oct 18th, 2021 12:06 am

चंडीगढ़, 17 अक्तूबर (ब्यूरो)

कोविड-19 के दौर में लगाए गए लॉकडाउन पीरियड में हवा के प्रदूषण के स्तर में अभूतपूर्व कमी दर्ज की गई है। इससे हमें सीख लेनी चाहिए कि बढ़ते प्रदूषण के लिए हम सभी जिम्मेदार थे। इसी को लेकर सिटी ब्यूटीफुल शहर निवासियों के लिए एक जागरूकता संदेश देने के लिए रविवार को सुखना झील पर एक ‘गो ग्रीन साइकिल ड्राइवÓ का आयोजन किया गया। इस साइकिल ड्राइव में टचस्टोन एजुकेशनल इंस्टीच्यूट चंडीगढ़ के समूह स्टाफ ने हिस्सा लिया और लोगों को साइकिल चलाने को लेकर प्रेरित किया। इस मौके पर इंस्टीच्यूट के प्रबंध निदेशक आशुतोष आनंद और उपाध्यक्ष विशाल कक्कड़ ने साइकिल ड्राइव को रवाना करते हुए कहा कि इस साइकिल ड्राइव का मुख्य मकसद लोगों को प्रदूषण पैदा करने वाले साधनों का उपयोग न करके साइकिल चलाने के लिए जागरूकता पैदा करना है।

इस मौके पर इंस्टीच्यूट के समूह स्टाफ ने गो ग्रीन का संदेश देते लिखे स्लोगन वाली टी.शट्र्स पहन कर स्थानीय सुखना लेकर से साइकिल ड्राइव शुरू की और उसके बाद चार किलोमीटर की ड्राइव के बाद वापस सुखना झील पर आकर समाप्त हुई। इस साइकिल ड्राइव की आयोजक टचस्टोन एडुकेशनल्स के उपाध्यक्ष विशाल कक्कड़ कहा कि न केवल शहर को प्रदूषण से मुक्त बनाने के लिए, बल्कि एक स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करने के लिए साइकिल का उपयोग करने की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता की जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App