हनुमान जी ने जलाई सोने की लंका, खन्ना में पावन श्रीरामलीला मंचन के सातवें दिन मनमोहक दृश्य

By: Oct 14th, 2021 12:06 am

खन्ना, 13 अक्तूबर (ओमकार सिंह सत्तू)

प्रभु श्री रामलीला कमेटी की तरफ से खन्ना में चल रही पावन श्री रामलीला के सातवें दिन मुख्य मेहमान कैबिनेट मंत्री सरदार गुरकीरत सिंह कोटली विशेष तौर पर पहुंचे और उनके साथ म्यूजिकल कमेटी के वाइस अध्यक्ष देवेंद्र पाठक, एक्स प्रेसिडेंट विकास मेहता, हरविंदर सिंह रिंटा, राजेंद्र पुरी, म्यूंसिपल काउंसलर गुरमीत नागपाल पहुंचे और ज्योति प्रचंड की रसम सरदार अमरीक सिंह राजपूत (राजपूत ज्वेलर) द्वारा की गई। खन्ना के मां बगलामुखी मंदिर के पंडित व शास्त्री विशेष तौर पर पहुंचे। वृंदावन से आई टीम द्वारा बहुत ही अच्छे ढंग से पावन श्री रामलीला पेश की जा रही है, जिसमें शहर वासियों का बहुत ज्यादा सहयोग मिल रहा है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री रामलीला देखने आ रहे हैं।

श्री रामलीला में प्रभु श्री राम जी से सुग्रीव की मित्रता दिखाई गई थी और उसके उपरांत हनुमान जी द्वारा रावण की सोने की लंका का दहन का सीन दिखाया गया। श्री अंगद का सभा में जाकर रावण संवाद दिखाया गया। आज के पवन श्री रामलीला के एपिसोड में आए हुए बच्चों से प्रश्न पूछे गए और सही उत्तर देने वाले बच्चों को इनाम दिया गया। बुधवार के लंगर की सेवा पंजाब खत्री चेतना मंच चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हलवा और चने का लंगर लगाया गया । वही श्री विश्वकर्मा कमेटी रेलवे रोड खन्ना द्वारा कुलचे और छोले का लंगर लगाया गया, जिसमें संस्था के चेयरमैन हरजीत सिंह सोहल वाइस चेयरमैन हरमेश लोटे, प्रधान दविंदर सोहल, सक्ट्री नरेंद्र मान कैशियर पूर्ण लोटे और समूह सदस्यों द्वारा लगाया गया। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App