दिवाली पर धर्मशाला में धमाल

By: Oct 22nd, 2021 12:01 am

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल चार नवंबर से, इस बार ऑनलाइन इवेंट

नरेन कुमार — धर्मशाला

धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल डीआईएफएफ के 10वें संस्करण का इस बार चार से 10 नवंबर तक आयोजन किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण इस बार फिर देश-विदेश से आने वाले फिल्म निर्माताओं व कलाकारों को देखते हुए ऑनलाइन ही आयोजन किया जा रहा है। धर्मशाला फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाने वाली विश्व की अवार्ड विनिंग व क्लासिकल फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों व डाक्यूमेंटरी की प्रारंभिक लाइन-अप की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अतंरराष्ट्रीय फिल्मों के भारतीय प्रीमियर (विजेता) कान्स क्रिटिक्स वीक में ग्रैंड प्राइज़, दि टेल ऑफ किंग क्रैब (कान्स में प्रीमियर हुआ), एल प्लैनेटा (सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर), तैयारी समय की एक अज्ञात अवधि के लिए एक साथ रहने के लिए (ऑस्कर में हंगरी की प्रविष्टि) भारतीय फीचर कथाएं उल्झान (दिर-आशीष पंत) और शूबॉक्स (दिर व फराज़ अली) और लैला और सत गीत (दिर-पुष्पेंद्र सिंह) फीचर वृत्तचित्रों में टैमिंग दि गार्डन (सनडांस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर) शामिल हैं। इसके साथ ही गैंडेंन, जॉयफुल लैंड (डीओसी एनवाईसी में प्रीमियर), माई फेवरेट वॉर (एनेसी में विजेता), बॉर्डरलैंड्स, दि अर्थ इज ब्लू एज ऑरेंज (विजेता) सनडांस फिल्म फेस्टिवल), एक परिवार का रेडियोग्राफ (आईडीएफए में विजेता) और ऑल लाइट एवरीवेयर (सनडांस फिल्म फेस्टिवल में विजेता) भारतीय नैरेटिव शॉट्र्स में जूनागढ़ के मिनीट्यूरिस्ट (दिर-कौशल ओझा) शामिल हैं। धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विशेष रूप से बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता व थियेटर के आर्टिस्ट नसीरुद्दीन शाह, रसिका दुगल, बबलू बेबीलोन से (दिर अभिजीत सारथी), मनोज पाहवा, चीपताकाडुंपा, देवाशीष मखीजा, आशुतोष पाठक, विक्रमादित्य मोटवानी और शार्दुल भारद्वाज भी जुड़ेंगे। फिल्म फेस्टिवल की निदेशक रितु सरीन ने कहा कि डीआईएफएफ के इस ऐतिहासिक 10वें वर्ष में महामारी के कारण फिजिक्ल रूप से उत्सव की मेजबानी नहीं कर पाएंगे, लेकिन फिर भी एक दशक के सफर के पूरा होने पर टीम रोमांचित है। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App