चकाचक होगी हिडिंबा मंदिर सड़क

‘दिव्य हिमाचल ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा, पहले चरण में शुरू किया पैचवर्क का काम

संजय भारद्वाज — मनाली
लोक निर्माण विभाग ने प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन केंद्र हिडिंबा मंदिर को जाने वाली सड़क की खस्ताहालत को सुधारना शुरू कर दिया है। उबड़-खाबड़ हुई इस सड़क पर लोनिवि ने पैचपर्क का कार्य शुरू कर दिया है। दूसरे चरण में सड़क की पूरी टायरिंग की जाएगी। अभी इस सड़क पर केबल लाइन की खुदाई होनी है। इस वजह से विभाग पूरी टायरिंग नहीं कर रहा। गौरतलब है कि मनाली से हिडिंबा मंदिर जाने वाली सड़क की खस्ताहालत देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। सड़क पर पडे बड़े-बड़े गड्ढों में वाहनों के कलपुर्जे टूटने के साथ ही दुर्घटना का भी अकसर खतरा बना रहता है। ऊबड़-खाबड़ सड़क पर पर्यटक हिचकोले खाने को विवश है। हिडिंबा मंदिर मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या हजारों में है। लेकिन, सड़क की खस्ताहालत के कारण पर्यटकों को यहा परेशान होना पड़ रहा है।

सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने से दो पहिया वाहन चालकों को यहां सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। दो पहिया वाहन चालकों के फिसलने का भी सड़क पर खतरा बना रहता है। खैर अब लोनिवि ने इस सड़क पर पैच वर्क का कार्य शुरू किया है। 11 सितंबर को हादसे को न्योता दे रही ऊबड-खाबड़ सड़क शीर्षक के साथ ‘दिव्य हिमाचलÓ ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इस पर संज्ञान लेते हुए लोनिवि ने अब सड़क की टायरिंग शुरू कर दी है। सर्किट हाउस से हिडिंबा मंदिर और ढुंगरी गांव तक सड़क पर पैचवर्क का कार्य होगा। हालांकि, सैलानियों की संख्या बढऩे से अब इस सड़क पर यातायात भी बढ़ गया है। इस वजह से सड़क की टायरिंग में वक्त अधिक लग रहा है। उधर, पवन सिंह राणा, एसडीओ लोनिवि मनाली ने कहा कि इस सड़क पर अभी केबल लाइन बिछाई जानी है। लिहाजाए फिलहाल सडक पर पैचवर्क किया जा रहा है। केबल लाइन की पुन: खुदाई होने से सडक का नुकसान पहुंचेगा। लिहाजाए उसके बाद ही टायरिंग की जाएगी। इन दिनों यातायात बढने से पैचवर्क में भी काफी अधिक समय लग रहा है। (एचडीएम)