Himachal Upchunav: ब्रिगेडियर पर झूठे आरोप न लगाएं, विधायक विक्रमादित्य को नसीहत

By: Oct 22nd, 2021 12:08 am

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता की विधायक विक्रमादित्य को नसीहत

स्टाफ रिपोर्टर – शिमला

मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पर निजी हमला करने वाले कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह को प्रदेश भाजपा ने करारा जवाब दिया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह को ब्रिगेडियर पर व्यक्तिगत बयानबाजी करने से बाज आने की चेतावनी दी है। दरअसल कांग्रेस विधायक ने ब्रिगेडियर पर अटल टनल और फोरलेन के नाम पर पैसे खाने का आरोप लगाया था। भाजपा के प्रवक्ता विनोद ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के रग-रग में भ्रष्टाचार बसा है। विनोद ठाकुर ने आरोप लगाया है कि पिछली कांग्रेस सरकारों में ही पैसे खाने का धंधा बन चुका था, जिसे विक्रमादित्य भूल चुके हैं।

शराब माफिया, वन माफिया, खनन माफिया और रोजगार माफिया से विख्यात तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को कटघरे में खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा कि एक सैनिक के चरित्र पर उंगली उठाने से पहले विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस नेताओं के चरित्र और चेहरे को समझें। भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने सेना में रहकर देश की रक्षा की और अब जनसेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि आज मंडी संसदीय उपचुनाव में प्रतिभा सिंह का हार सामने देख विक्रमादित्य सिंह भाजपा प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पर निजी हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसका जवाब दो नवंबर को निकलने वाले परिणाम में 17 विधानसभा क्षेत्रों की जनता देगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App