Hindu Mandir: शांति का वातावरण बनाए रखने के लिए बांग्लादेश की सरकार कुछ भी करेगी

By: Oct 27th, 2021 1:42 pm

ढाका। बांग्लादेश के धार्मिक मामलों के राज्यमंत्री मोहम्मद फरीदुल हक खान ने कहा है कि देश के विकास को बाधित करने के लिए एक विशेष समूह यहां विभिन्न संप्रदायों के बीच शांति के माहौल को बिगाडऩे की कोशिश कर रहा है और देश में हाल ही में दुर्गा पूजा के दौरान हिंदू समुदाय पर कथित तौर पर हमले हुए हैं। इन जघन्य कृत्यों में शामिल कई लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और जल्द ही उनके खिलाफ फिर से कार्रवाई की जाएगी।

श्री खान ने कहा सरकार देश में शांति का माहौल बनाए रखने हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि हमले में जो भी लोग प्रभावित हुए हैं, उनकी मदद की जाएगी। जिन व्यवसायों और प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनका पुनर्निमाण किया जाएगा। राज्य मंत्री ने कहा कि यह पूर्व नियोजित हमले को कट्टपंथियों ने अंजाम दिया है, जिसमें सबसे अधिक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। हमले में क्षतिग्रस्त हुये मंदिरों का फिर से निर्माण कराया जायेगा। इसके लिये स्थानीय प्रशासन, राजनीतिक नेता और विभिन्न धार्मिक संगठनों को साथ में काम करने के लिए आगे आना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App