देहरा परिसर में की जाए छात्रावास की व्यवस्था

By: Oct 28th, 2021 12:16 am

एबीवीपी देहरा ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. सतप्रकाश बंसल को सौंपा मांग पत्र

स्टाफ रिपोर्टर-नैहरनपुखर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश विश्वविद्यालय देहरा परिषद इकाई ने मंगलवार को प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति डा. सतप्रकाश बंसल को विश्वविद्यालय में लंबित मांगों हेतु मांग पत्र सौंपा। इकाई उपाध्यक्ष चंदन ठाकुर ने कहा किए ‘नॉन सब्सिडाइजड सीटोंÓ के नाम पर विश्वविद्यालय द्वारा पर सेमेस्टर 50 हजार फीस वसूली जा रही है, जो कि छात्र हित में नहीं है। प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रदेश एमए पाठ्यक्रम में ही 50 हजार फीस लेने वाला देश का एकमात्र सरकारी शिक्षण संस्थान होगा। यह सीधे तौर पर शिक्षा का व्यापारीकरण है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है की नॉन सब्सिडाइज्ड के नाम पर विद्यार्थियों को लूटना बंद किया जाए तथा इस भारी-भरकम फीस को जल्द से जल्द कम किया जाए। ऐसी अत्यधिक फीस वसूली शिक्षा के व्यापारीकरण को बढ़ावा देने का कार्य है। साथ में ही अगर विषय छात्रावासों की व्यवस्था का देखा जाए, तो धर्मशाला व शाहपुर दोनों परिसरों में होस्टल की व्यवस्थाएं हैं, लेकिन देहरा परिसर में छात्रों के लिए इस प्रकार की कोई व्यवस्था लंबे समय से नहीं है, जिससे बाहर से आए विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ साथ यहां दिक्कतों का सामना करते हुए शोषण भी झेलना पड़ता है। छात्रों हितों को ध्यान में रखते हुए देहरा परिसर में भी एक छात्रावास की व्यवस्था की जाए। साथ में ही छात्रों के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए छात्र संघ चुनाव भी जल्द से जल्द करवाएं जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App