क्लर्क बनने के लिए सैकड़ों छात्रों ने दी लिखित परीक्षा, कोरोना नियमों के तहत हुआ टेस्ट

By: Oct 17th, 2021 1:45 pm

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को क्लर्क पोस्ट कोड-839 की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा के लिए बाल स्कूल हमीरपुर को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। बाल स्कूल हमीरपुर में 200 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया।

क्लर्क की लिखित परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक हुआ। कोरोना नियमों की अनुपालन करते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग सहित हैंड सेनेटाइजेशन का पुख्ता प्रबंध किया गया था। परीक्षा हॉल में भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अभ्यर्थियों को बैठाया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App