सजना है मुझे सजना के लिए…

करवाचौथ व्रत को लेकर बाजारों में रही रौनक, महिलाओं ने जमकर की खरीददारी
निजी संवाददाता—जवाली
करवाचौथ व्रत के उपलक्ष्य में जवाली के बाजारों में काफी भीड़ देखने को मिली। बाजारों में तिल धरने को जगह नहीं बची। मिठाई, किराना, फ्रूट, मनियारी, कपड़ों व रेडीमेड की दुकानों में भारी भीड़ रही। महिलाओं ने जमकर खरीददारी की तथा ब्यूटी पार्लर में जाकर मेहंदी लगवाई। हर दुकान में महिला खरीददार ही दिख रही थी। उपमंडल जवाली के अधीन जवाली, कैहरियां, लब, ढन, हरसर, नगरोटा सूरियां, कोटला इत्यादि बाजारों में खरीददारों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिल उठे।

मनियारी की दुकान से महिलाओं ने रंग-बिरंगा चूड़ा खरीदा तो किराना की दुकान से नारियल की खरीददारी की। महिलाओं ने नई डिजाइनदार छननी व थाली सहित मिट्टी का करवा भी खरीदा। जवाली में करवा 100 से 250 रुपए दाम तक बिका। जवाली के बाजारों में हर मिष्ठान सहित अन्य सामग्री के दाम आसमान को छू रहे थे। जवाली बाजार में हर मिठाई के हर दुकान पर अलग ही रेट देखने को मिले। दुकानों से रेट लिस्ट गायब रही तथा दुकानदार मनमाने दामों से सामान बेचते रहे।