रिकवरी से बचना है तो नहीं मिलेगा एरियर, चुनाव खत्म होते ही नए वेतन आयोग पर होगा फैसला

By: Oct 9th, 2021 12:08 am

पे रूल्स, कैटेगरी वाइज पे फिक्सेशन पर काम तेज

राजेश मंढोत्रा — शिमला
हिमाचल में 4.15 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को नया वेतन आयोग चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही मिल जाएगा। जिस तरह से वित्त विभाग में तैयारी चल रही है, उससे यही लगता है कि दिवाली के एकदम बाद यह घोषणा सरकार कर सकती है। अभी नए पे रूल्स और कैटेगिरी वाइज पे फिक्सेशन पर काम चल रहा है। विभाग की इंटरनल कमेटी इस काम को देख रही है और पिछले तीन दिन से इस बारे में रोज बैठकें हो रही हैं। नया वेतन आयोग सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को जनवरी 2016 से मिलना है।

इसके लिए वित्त विभाग की इंटरनल कमेटी ने करीब 10000 करोड़ की देनदारी आंकी है। हालांकि ये थोड़ा ज्यादा प्रतीत हो रही है, लेकिन इसें निगम, बोर्डों और सार्वजनिक उपक्रमों को भी जोड़ लिया गया है। दरअसल अभी जो चर्चा वित्त विभाग में चल रही है, वह कुछ कर्मचारी वर्गों को रिकवरी की आशंका से बचाने को लेकर है। नए वेतन आयोग में कर्मचारियों को औसत 22 फीसदी के आसपास वेतन वृद्धि मिलनी है। राज्य सरकार 21 फीसदी अंतरिम राहत पहले दे भी चुकी है। पे कमीशन के लिए पंजाब ने तीन विकल्प रखे हैं। पहला विकल्प बेसिक और ग्रेड पे का 2.59 गुणा होगा। दूसरा विकल्प उन कर्मचारियों के लिए, जिन्हें 2012 में हुए री रिविजन में बढ़ी हुई ग्रेड पे मिली थी या पे फिक्सेशन बदली थी। पंजाब ने ये री रिविजन वहां कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश से की थी, जिसे कुछ कैटेगिरी में हिमाचल ने लागू किया था। तीसरा विकल्प रिकवरी से बचने के लिए है। इसमें ग्रॉस सैलरी पर 15 फीसदी हाइक मिलेगी, लेकिन इसमें एरियर नहीं मिलेगा। जिस तरह से सरकार ने 21 फीसदी आईआर कर्मचारियों को दे दिया है, इससे अंदेशा है कि कुछ कर्मचारी वर्गों में रिकवरी की नौबत भी आ सकती है। ऐसे में इन्हें ये विकल्प लेना होगा, लेकिन इसमें एरियर नहीं मिलेगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App