आधुनिकता की चकाचौंध में धर्म व संस्कृति से विमुख हो रहे नौनिहाल

By: Oct 17th, 2021 12:55 am

स्टाफ रिपोर्टर-डलहौजी
डलहौजी हिलटाप स्कूल डलहौजी में दशहरा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव को मनाने का मकसद यह है कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अपने सांस्कृतिक उत्सवों से भी जोड़े रखना है। इस अवसर पर स्कूल के कुछ नन्हे-मुन्हें छात्रों ने विजयदशमी पर रामलीला का भव्य अभिनय करके सभा में उपस्थित श्रोतागणों का मनोरंजन करवाया। इस मौके पर स्कूल की अध्यक्ष पूनम राय धवन नेे विद्यार्थियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में आधुनिकता की चकाचौंध में बच्चे धर्म व संस्कृति से विमुख होते जा रहे हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को अपनी संस्कृति व धर्म की जानकारी देने व इससे जोड़े रखने के लिए विशेष प्रयास करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App