भारतीय राजदूत ने चीन की आलोचना की, तो बंद हुआ माइक

By: Oct 22nd, 2021 12:05 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारतीय राजदूत प्रियंका सोहोनी ने संयुक्त राष्ट्र की कान्फ्रेंस में चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव पर भारत की तरफ से विरोध जताया। हाल ही में चीन के बीजिंग में संयुक्त राष्ट्र की दूसरी सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट कान्फ्रेंस हुई, जिसमें भारत ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) और चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) का कड़ा विरोध किया, लेकिन जब भारतीय डिप्लोमैट चीन के कंट्रोवर्शियल प्रोजेक्ट को लेकर भारत का पक्ष रख रही थीं, तो उनका माइक बंद हो गया। बीजिंग में चल रही इस कान्फ्रेंस में भारतीय राजदूत प्रियंका सोहोनी भारत की तरफ से चीन के बीआरआई की आलोचना कर रही थीं, तभी कुछ देर को उनका माइक बंद हो गया।

इसे ठीक होने में कुछ मिनट का समय लगा। इस बीच दूसरे स्पीकर का वीडियो चलने लगा, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के अंडर-सेक्रेटरी-जनरल लियु झेनमिन ने तुरंत वीडियो को रोकते हुए प्रियंका सोहोनी को अपना भाषण जारी रखने को कहा। अपने भाषण में सोहोनी ने कहा कि इस कान्फ्रेंस में बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव को लेकर कई बातें हुई हैं। मैं कहना चाहूंगी कि जहां तक चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का सवाल है, हम इससे खासतौर से प्रभावित हो रहे हैं। इसमें शामिल चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा भारतीय संप्रभुता पर हमला है। कोई भी देश ऐसे किसी इनिशिएटिव को सपोर्ट नहीं कर सकता जो उसकी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App