एचपीयू में बीटेक छात्रों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम, एसजेवीएन ने करवाया कार्यक्रम, पढ़ाई के लिए करेंगे वित्तीय मदद

By: Oct 20th, 2021 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला

यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने बीटेक प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एनएल शर्मा इंडक्शन प्रोग्राम के दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि थे। इस दौरान यूआईटी के छात्रों द्वारा कई मनोरंजक गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान एनएल शर्मा ने कहा कि यूआईटी में प्रवेश सफलता और उनके उज्ज्वल भविष्य का प्रवेश द्वार है। उन्होंने इंटर्नशिप और अनुसंधान परियोजनाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों और शिक्षकों को वित्तीय सहायता प्रदान का आश्वाशन दिया।

उन्होंने लक्ष्य आधारित योजना के बारे में अपना अनुभव साझा किया और वांछित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यूआईटी को भी उसी दर्शन को अपनाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्य आधारित योजना को समझने के लिए अपने संबोधन के दौरान नए छात्रों को एक गतिविधि में शामिल किया। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रौद्योगिकी संस्थान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कड़ी मेहनत ही सफलता का एकमात्र रास्ता है और जीवन का लक्ष्य को प्राप्त करने का कोई छोटा रास्ता नहीं है। छात्रों से अपने जीवन में अपनी आत्मा और लक्ष्यों को ऊंचा रखने का भी आग्रह किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App