महंगाई डुबोएगी भाजपा की लुटिया

By: Oct 21st, 2021 12:45 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं नयनादेवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि संभावित हार को देखते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री व बीजेपी के प्रभारी व सहप्रभारियों के बयानों से लगता है कि अभी से ही उपचुनाव नतीजों को देखकर छटपटा रहे हैं और झूठ-सच का सहारा लिया जा रहा है। क्योंकि मंडी संसदीय सीट मुख्यमंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी है। इसलिए मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, विधायक व प्रभारी और सहप्रभारी महंगाई को लेकर उलटे-सीधे बयान दे रहे हैं और जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। बुधवार को सर्किट हाउस बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक जनसभा में मुख्यमंत्री का बयान जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय 130 रुपए किलो की दर से प्याज बिका था और मनमोहन सरकार के समय गैस के रेट एक हजार रुपए से अधिक थे से प्रतीत होता है कि या तो मुख्यमंत्री वास्तुस्थिति से अनभिज्ञ हैं या जानबूझकर लोगों को तथ्यों से परे रखते हुए चुनावी वैतरणी पार करने के लिए यह सब कह रहे हैं।

ठाकुर ने कहा कि जब दिल्ली, राजस्थान इत्यादि में बीजेपी की सरकारें थीं तो उस समय प्याज दिल्ली में 160 रुपए प्रति किलो की दर से बिका था और प्याज के नाम पर ही जनता ने सरकारें गिराई थी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में पेट्रोल पदार्थों के रेट 42.76 रुपए प्रति लीटर हुआ करते थे और 2021 में यह रेट 93.57 रुपए तक पहुंच गए हैं। जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो यह आंकड़ा कहीं कम था। 182-183 रुपए रसोई गैस के दाम हुआ करते थे जो कि आज बढ़कर एक हजार रुपए का आंकड़ा पार कर गए हैं। गैस पर मिलने वाली सबसिडी भी सरकारी खजाने में जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल बिलासपुर के जिला महासचिव संदीप सांख्यान और युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App