करवाचौथ का जोश, पर गहनों का घटा क्रेज

By: Oct 21st, 2021 12:55 am

मंडी शहर में सोना-चांदी की दुकानें सूनी, तो सूट-मनियारी की दुकानों और ब्यूटी पार्लरों में बढ़ी भीड़

स्टाफ रिपोर्टर-मंडी
सुहागिनों के सबसे बड़े पर्व करवाचौथ को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इस त्योहार में विभिन्न प्रकार के सोने-चांदी के आभूषणों से सजने-धजने का क्रेज सुहागिनों में कम हो गया है। जिस कारण मंडी शहर के मुख्य बाजारों में स्वर्णकारों की दुकानों पर कुछ खास चहल-पहल देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही कई दुकानों पर तो स्वर्णकार सुबह से शाम तक पूरे दिन में कुछ खास आभूषणों की बिक्री नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि त्यौहारों को लेकर महिलाएं कपड़े, मनियारी की दुकानों में खूब शॉपिंग कर रही हैं।

साथ ही ब्यूटी पार्लरों में भी सजने-धजने के लिए महिलाओं की भीड़ बढऩा शुरू हो गई है। दुकानदारों की मानें तो उनका कहना है कि महिलाएं करवाचौथ के साथ-साथ दिवाली को लेकर भी खूब शॉपिंग कर रही हैं। वहीं, सूटों की कीमतों में 100 से 150 रुपये तक अंतर आया है, इसके अलावा अन्य सोना-चांदी, मन्यारी व सैल्यून के पुराने की मूल्य चल रहे हैं। जिसमें अभी तक कोई भी उतार-चढ़ाव आया हैं। वहीं, कुछेक दुकानदारों ने कहा कि कीमतों में उछाल आया है, लेकिन उन्होंने खुद ही कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। क्योंकि कोरोना मार से अभी लोग बाहर नहीं निकले हैं तो ऐसे में अगर वह मूल्य बढ़ाते हैं तो उपभोक्ता सामान लेने व अन्य कार्य करवाने से कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App