आज 59 केंद्रों पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन

By: Oct 22nd, 2021 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमन कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार 22 अक्तूबर को जिला में 59 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन के सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएच अंब, सीएच चिंतपूर्णी, सीएच हरोली, सीएच गगरेट, सीएच बंगाणा, सीएचसी धुसाड़ा, सीएचसी दौलतपुर चैक, सीएचसी बसदेहड़ा, सीएचसी संतोषगढ़, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली़, सीएचसी बीटन, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी चुरूडू, पीएचसी शिवपुर, पीएचसी चक्कसराय, पीएचसी अकरोट, पीएचसी बढ़ेड़ा राजपूतां, पीएचसी अमलैहड़, पीएचसी धर्मशाला महंतां, पीएचसी मरबाड़ी, पीएचसी देहलां, पीएचसी पंजावर, पीएचसी कुठारबीत, पीएचसी पालकवाह, पीएचसी बाथड़ी

पीएचसी खड्ड, एससी पनोह, एससी बडसाला नारी, एससी बसाल, एससी बसोली, एससी जलग्रां, एससी सनोली, एससी जनकौर, एससी रामपुर, एचएससी ठठल, एचएससी अंदौरा, एचएससी रपोह मिसरां, एचएससी लोहारा, एचएससी घनारी, एचएससी गोंदपुर बनेहड़ा, एचएससी कांगड़, एचएससी सिंगां, एचएससी कोडरा, एचएससी बडूही, एचएससी चरोली, एचएससी धुंदला, एचएससी परोईयां, एचएससी जोल, नानक द्वारा मैडी, जीपी कलरूही, रावमापा कुठेड़ा जसवालां, जीपीएस कलोह, जीपी भद्रकाली, टाऊन हाल ऊना, पंचायत घर सैंसोवाल, रावमापा लोअर पंडोगा, गुरुद्वारा हीरां में लगेगी कोरोना वैक्सीन।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App